देहरादून। उत्तराखंड के इस व्यक्ति को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना भारी पड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जगजीत उर्फ जग्गा नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक वाल पर देश के खिलाफ टिप्पणी की और अन्य विवादित पोस्ट डाली थी।
फेसबुक पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट
ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि तिलक रोड निवासी जगजीत उर्फ जग्गा ने अपनी फेसबुक वाल पर देश के नक्शे को खंडित करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की।
पुलिस के मुताबिक स्वयं को अकाली दल युवा का नेता बताने वाले जगजीत उर्फ जग्गा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह के तहत सजा भी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।
