राहुल गांधी की शादी के लिए परेशान लोगों के लिए बड़ी खबर है. उनकी शादी करने के सपने संजोए एक महिला ने अपना मन खोलकर रख दिया. साफ साफ बताया कि वो राहुल गांधी से शादी करना चाहती हैं.
इंदिरा गांधी का जन्मदिवस समारोह इलाहाबाद में मनाया जा रहा था. उसीमें भाग लेने आई थीं. इनके मुताबिक 2014 में ये कांग्रेस पार्टी से जुड़ीं. कांग्रेस सेवा दल में जिला महिला संगठन मंत्री पद पर हैं. पार्टी में आने से पहले राहुल जी में कुछ खास इंट्रेस्ट नहीं था. लेकिन दो तीन बार की मुलाकात में कुछ हुआ. उन्होंने हाथ वाथ मिलाया. हाल चाल पूछा कि कैसी हो. तब पता चला कि उनके अंदर भी कुछ चल रहा है. फिर शादी का इरादा बना लिया.
2006-7 में अपने पति से अलग हो गई थीं. शादी करना किसलिए चाहती हैं राहुल से? क्योंकि वो अच्छे आदमी हैं. अच्छे नेता हैं. प्रधानमंत्री के लड़के हैं. उन्होंने शादी का वादा किया है? ये पूछने पर बताती हैं कि फेस टू फेस तो नहीं बोले. लेकिन सपने मे अकर रोज कुछ करते है
