बंगलुरु टी-20 में जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल देश भर में चर्चा का विषय बन गए हैं. मैच जीत के बाद बल्लेबाज युवराज सिंह ने चहल का छोटा-सा इंटरव्यू किया और उनके प्रदर्शन के बारे में पूछा तो उनसे खूब मस्ती भी की.
युवराज ने लिया चहल का इंटरव्यू
युवराज ने इंटरव्यू में पूछा कि आप भारी हैं या बॉल इसपर मुस्कुराते हुए यजुवेंद्र ने जवाब दिया कि बॉल से तो थोड़ा मैं भारी हूं. युवराज ने इस छोटे से इंटरव्यू में अंतिम सवाल ये पूछा कि आपको कैसा लगा जब मैंने आपको गोद में उठाया? इसके जवाब में यदुवेंद्र ने भी तपाक से कहा कि अच्छा लगा, डीडीएलजे (फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) की फीलिंग आ गई.
