देश में सभी गांवों में रखें जायेगे सूर्यमित्र (दिल्ली संवाद .) देश मे ऊर्जा को बढ़ावा देने और देश के हर गाँव तक बिजली पहुचने के लिए शासन ने बड़े पैमाने पर सूर्य मित्र रखने की योजना बना रही है । क्योंकि बीजेपी सरकार आने के बाद से प्रधान मंत्री जी ने कहा था कि 5 सालो में सभी गावो में 24 घंटे बिजली दी जाएगी । इसी को मद्देनजर रखने हुए केंद्र और राज सरकार अपने अपने प्रदेश में सूर्यमित्र रखने की योजना बना रहे है। इसमे उन युवाओ को मौका मिलेगा जिन्होंने ने 10वी के साथ 6 महीने का सोलर में डिप्लोमा कर रखा होगा।। बयूरो रिपोर्ट एबीवी न्यूज़
