कार्तिक मास की अक्षय नवमी पर धर्मनगरी अयोध्या में आयोजित 14 कोसी परिक्रमा और 5 कोसी परिक्रमा में सेवा का गजब का उत्साह देखने को मिला विभिन्न सरकारी अथवा अर्ध सरकारी संस्थाओं ने परिक्रमा में अलग अलग प्रकार से श्रद्धालुओ की सेवा की और परिकर्मथियो को चिकित्सा सेवा के साथ-साथ भंडारे की व्यवस्था और निशुल्क जलपान की व्यवस्था की गई थी महर्षि दयानंद योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की तरफ से गणपति गेस्ट हाउस नाका पर निशुल्क प्राथमिक उपचार और भंडारे के साथ जलपान का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण श्री आत्माराम ओझा ने फीता काट कर और श्रद्धालुओ को दवा वितरण कर किया और इस नेक कर करने के लिए महर्षि दयानंद योग संस्थान का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अगर संस्थाए इसी तरह मिल जुलकर लोगो की सेवा का विणा उठा ले तो समाज को एक जुट करने में समय नही लगेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अवध विश्वविद्यालय के कार्य परिषद के सदस्य के के मिश्रा जी ने कहा कि संस्थान पिछले कई सालों से 14 कोसी और पांच कोसी में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए निशुल्क प्राथमिक उपचार ओर जल पान शिविर लगती है । जो बहुत ही सराहनीय ओर पुनीत कर है । संस्थान के प्रबंधक श्री अरविंद ओझा ने कहा कि संस्थान कई वर्षों से समाज मे योग से लोगो का जीवन और स्वस्थ अच्छा रह सके इसके लिए विभिन जगहों निशुल्क शिविर का समय समय पर आयोजन करती रहती है। संस्थान के आई टी मैनेजर डॉ अंकित मिश्र जी ने बताया कि लोगो को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए भी संस्था लोगो को पम्पलेट और सोशल वेबसाइट के माध्यम से जागरूक कर रही है । संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ राहुल यादव जी ने बताया कि संस्थान स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण , स्व रोजगार के क्षेत्र में भी लोगों को गाँव गांव जाकर जागरूक कर रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से सयुस के जिला उपाध्यक्ष सतीश यादव, मोहन गंगवार डॉ लोहिया महाविद्यालय के प्रबंधक विष्णु यादव, गवर्मेंट आई टी आई संस्थान के अन्य कार्यकर्ता सुधीर यादव, उत्तर प्रदेश कौसल विकास मिशन डॉ शंकर दयाल पांडेय, सुमित वर्मा, अशोक मिश्रा,शशिभूषण पांडेय, पुष्पेंद्र पटेल, महेश यादव, चंद्र भास्कर यादव, अंशु, दिव्या, आराधना यादव, सुरेन्द चौहान, प्रवीण शर्मा, आशुतोष यादव , अखिलेश यादव लवलेश संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।।
