लगातार हो रहे महिलाओ पे अत्याचार ,खुलेआम घूम रहे है अपराधी , अकेले उन्नाव में 99 रेप के मामले – लीलावती
*प्रदेश* *में* *जंगलराज* *कायम*
मऊ. प्रदेश और देश की सरकार बेटियों और महिलाओ की सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल है, ऐसा लगता है मानो कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है, प्रदेश में जंगल राज कायम है। यह बात बुधवार को समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (महिला सभा) व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने रसूलपुर(मधुवन) में एक कार्यकर्ता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि आज वर्तमान सरकार दलितों, पिछड़ो एवं अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने का कुचक्र कर रही है आज इस सरकार में जब बेटियां और महिलाये असुरक्षित है तो भाजपा की महिला सांसद और विधायक क्यों चुप है ?
कुशवाहा ने कहा कि किसान अपनी बदहाली पर आसु बहा रहा है उसे लागत मूल्य का दुगना दाम कब मिलेगा गन्ना किसानो का भुगतान अभी तक नहीं हुआ और गन्ने की खरीद मूल्य बढ़ाया नही गया आज किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि यह सरकार सभी मोर्चे पर फेल है भ्रस्टाचार का चारो ओर बोलबाला है आम जनमानस की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है सपा के नेता अमरनाथ मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबी हटाने के बजाय गरीबो को ही मिटा रही है
न रहेगा गरीब, न रहेगी गरीबी, यही कहानी चरितार्थ हो रही है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है मॅहगाई आसमान छू रही है सरकार जनता एवं कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है
धर्मदेव मौर्य ने गोष्ठी का अध्यक्षता की एवं संचालन हरिनाथ मौर्य ने किए ओमकारनाथ मौर्य,जयसिंह मौर्य,बसन्त कुमार, विजय,दीनानाथ मौर्य, नेबुलाल गौड़ ,सत्येन्द्र यादव, बद्री नाथ मौर्य मोनू राय सब्बू राय रामनाथ मौर्य आदि लोंगो ने सम्बोधित किया
